फॉलो करें

कानपुर के राखी मंडी में लगी भीषण आग

50 Views

कानपुर, 02 अप्रैल। रायपुरवा थाना क्षेत्र में राखी मंडी स्थित कबाड़ में मंगलवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पर अग्निशमन दस्ते के लोग दस दमकल गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया है। आग कैसे लगी यह अभी नहीं पता चल पाया है। आग से किसी प्रकार के जनहानि नहीं हुई है।

पुलिस उपायुक्त मुध्य राम सेवक गौतम ने बताया कि मंगलवार को रायपुरवा के राखी मंडी स्थित कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल अग्निशमन दल के कर्मचारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दस गाड़ियों को लगाया गया। हालांकि आग पर अति शीघ्र पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कबाड़ का कारोबार करने वाले कुछ लोग वहां पर बहुत कबाड़ जमा किया था, जहां अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग कैसे लगी, इसकी जांच जारी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल