60 Views
नई दिल्ली, 02 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) उत्तराखंड और राजस्थान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा ने एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा की है। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे उत्तराखंड के रुद्रपुर और अपराह्न 3ः30 बजे राजस्थान के कोटपूतली में पार्टी की जनसभा संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की कुल पांच लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।