फॉलो करें

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 110 अंक, निफ्टी में 8 अंक की मामूली गिरावट रही

101 Views

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 2 अप्रैल को गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 110 अंक की गिरावट के साथ 73,903 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 8 अंक की गिरावट है, ये 22,453 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी देखने को मिल रही है. आज आईटी शेयर्स में ज्यादा कमजोरी देखने को मिली. वहीं मेटल और ऑटो शेयर्स में आज खरीदारी रही.

अडाणी पावर के शेयर में अपर सर्किट

अडाणी ग्रुप की पावर कंपनी अडाणी पावर के शेयर में आज दूसरे दिन भी अपर सर्किट लगा. इसके पहले सोमवार को भी यह स्टॉक अपर सर्किट पर था. आज यानी मंगलवार को इस स्टॉक पर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा. दरअसल मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गौतम अडाणी की अडाणी पावर से मध्यप्रदेश पावर प्रोजेक्ट में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्लांट की 500 मेगावाट बिजली (इलेक्ट्रिसिटी) का खुद इस्तेमाल (कैप्टिव यूज) करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है.

कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन यानी आज 1 अप्रैल को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74,254 और निफ्टी ने 22,529 का स्तर छुआ. हालांकि इसके बाद मार्केट थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 363 अंक की बढ़त के साथ 74,014 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 135 अंक की तेजी रही, ये 22,462 के स्तर पर बंद हुआ.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल