राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक गौरीशंकर चक्रवर्ती का उनके पैतृक गांव में आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से लाने के बाद शिलचर स्थित संघ कार्यालय केशव निकेतन में अंतिम दर्शन हेतु 2:00 बजे रखा गया। बड़ी संख्या में संघ परिवार के सैकड़ों स्वयंसेवकों पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प समर्पित कर अपनी अंतिम श्रद्धांजलि दी।
उनका पार्थिव शरीर आज दिल्ली से अपराह्न 1:00 बजे कुंभीरग्राम एयरपोर्ट पर लाया गया। कुंभीरग्राम एयरपोर्ट से सालगंगा, उधारबंद होते हुए शिलचर लाया गया। सालगंगा और उधारबंद में स्वयंसेवकों ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहां से केशव निकेतन आने पर पंक्तिबद्ध होकर लोगों ने माला- फूल से गौरीशंकर चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि अर्पित की। केशव निकेतन से उन्हें उनके पैतृक गांव जलालपुर चाय बागान ले जाया गया। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर स्वयंसेवकों ने गौरीदा को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनके पैतृक गांव में आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिल्ली से उनके पार्थिव शरीर के साथ संघ के अखिल भारतीय अधिकारी सुनील कुलकर्णी और उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा शिलचर आए।
[pdfjs-viewer url=”https%3A%2F%2Fpreranabharati.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2021%2F03%2FGaurida_Shradhanjali.pdf” viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=false download=false print=false]
अंतिम संस्कार से पूर्व उनके पैतृक गांव जलालपुर में श्रद्धांजलि देने वालों में क्षेत्र प्रचारक उल्लास कुलकर्णी क्षेत्र संघचालक उमेश चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल प्रांतीय संगठन मंत्री फणिंद्र शर्मा, सहा क्षेत्र प्रचारक वशिष्ट बुजरबरुआ, क्षेत्र कार्यालय प्रमुख कानू डेका, असम विश्वविद्यालय के कुलपति दिलीप चंद्रनाथ, कृष्ण गोयंका, त्रिपुरा के प्रांत प्रचारक निखिल निवासकर, मणिपुर के प्रांत प्रचारक मृत्युंजय जी, दक्षिण असम के प्रांत प्रचारक गौरांगो राय, काठी घोड़ा के पूर्व विधायक अमर जैन, ज्ञान मोहन मंडल, नृपेन्द्र बर्मन, राष्ट्र सेविका समिति की क्षेत्र प्रचारिका सुपर्णा दे सहित सैकड़ों स्वयंसेवक और विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे।
शिलचर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रचारक शशिकांत चौथाईवाले, सांसद राजदीप राय, क्षौणिश चक्रवर्ती, पूर्व विधायक दिलीप पाल, शिलचर विधानसभा प्रत्याशी दीपायन चक्रवर्ती, संजय दे, भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यभुषण दे, रामसिंहजी, राणा गोस्वामी, पूूर्णचंद्र मंडल, विजय पाल, हनुमान जैन, वरिष्ठ प्रचारक अशोकनजी, चंद्रमा कोईरी, रुपक शर्मा, शान्तनु नायक, सपन शुक्लवैद, विजन नाथ, अमिय कांति दास, मिठुन राय, रूपज्योति, धनंजय तेली, चतुर्भुज शाह, अवधेश सिंह, प्रसेनजीत राय चौधरी, संदीप राय, विश्वबंधु चक्रवर्ती, सुभाष भट्टाचार्य,
सुभ्रांशु भट्टाचार्य, ध्रुवेंदू भट्टाचार्य, प्रीतम देव, अभिजीत नाथ, जयदेव सिकदार, अजय सिंह, पूर्णेन्दु दास, पूर्व विधायक किशोर नाथ, संजीव सिन्हा, अमित दास, संदीप कर, अरुप नाथ, राजु मल्लिक, मणिभुषण चौधरी, गोपाल राय, डा. शायन भट्टाचार्य, मिठुन नाथ इत्यादि।