98 Views
इंफाल, 04 अप्रैल (हि.स.)। हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा बलों की लाख चौकसी के बावजूद ड्रग्स तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हर दिन मणिपुर में हथियार, गोला बारूद आदि की बरामदगी के साथ ही ड्रग्स आदि भी बरामद किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने आज बताया कि मणिपुर पुलिस ने थौबल जिले के लिलोंग चिंगखम से मोइजिंगमयुम रफीक खान उर्फ अपिकचा (39) नामक एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 548 ग्राम संदिग्ध हेरोइन (ब्राउन शुगर) बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे के कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।