फॉलो करें

आपका सपना, मेरा संकल्प, पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू पर किया हमला, कहा नौकरी के नाम पर लिखवा ली जमीनें

88 Views

जामुई. इन दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी दौरे पर है. आज पीएम श्री मोदी ने एक रैली के साथ बिहार में राष्ट्र्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की. चुनाव की घोषणा के बाद जमुई में हुई रैली राज्य में उनका पहला प्रचार कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है. जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है. उन्होंने कहा कि आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है. हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है. जब बिहार के बेटेए दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं हैं. मुझे संतोष है कि रामविलास के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं.

पीएम श्री मोदी ने कहा कि बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि आज का भारत, दुनिया को दिशा दिखाता है. अब दुनिया देख रही है कि केवल 10 वर्षों में भारत की साख और हैसियत कैसे बढ़ी है. उन्होंने कहा कि रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते. मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं. लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है अभी तो बहुत कुछ करना है. अभी तो हमें देश को, बिहार को बहुत आगे लेकर जाना है. उन्होंने कहा कि ये मोदी गरीबी के ताप को सहकर यहां पहुंचा है. इसलिए हर गरीब के सपने का महत्व भलीभांति जानता है. उसे जीने का प्रयास करता है. आपका सपना ही मेरा संकल्प है. उन्होंने कहा कि आज देश के सारे भ्रष्टाचारी, जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के खिलाफ हो गए हैं. मैं कहता हूं. भ्रष्टाचार हटाओ वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ एनडीए सरकार है जो नए उद्योग लगाने की बात करती है. दूसरी ओर ये लोग हैं जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए सरकार हैए जो सोलर पावर और एलईडी लाइट की बात करती है. दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में राम मंदिर का 500 वर्ष पुराना सपना पूरा हुआ है जबकि आरजेडी-कांग्रेस ने राम मंदिर न बने इसके लिए पूरी ताकत लगा दी थी. आज भी ये लोग राम मंदिर का उपहास उड़ाते हैं, अपमान करते हैं. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हो या आरजेडी, इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है. यही कांग्रेस और आरजेडी थी जिसने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था. अभी कुछ ही समय पहले हमारी सरकार ने बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया तब भी इन लोगों ने उसका विरोध किया.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल