श्री श्याम भक्त मंडल के बैनर तले दर्शना देवी निरंजन लाल बगङिया नानाजी परिवार द्वारा हंशी खुशी सभागार में श्याम महोत्सव मनाया गया.सभागार को दुल्हन की तरह सजाया गया.गोहाटी से आये जगदीश महतो एवं सुनिल ठाकुर ने श्याम बाबा के भजनों से लोगों को रिझाया.
पंडित विजय शंकर पांडेय अर्नेश मिश्र सहित विद्वान पंडितों ने संजीव कविता मुकेश मीता एवं बगङिया परिवार को विधिवत पूजन करवाया.अखंड जोत छप्पन भोग सवामनी तथा लाटरी से निकाले गये उपहार वितरित करने के बाद आरती की गई तथा महाप्रसाद में एक हजार से अधिक भक्तों ने भोजन किया.
प्रथम चांदी के सिंघासन पर विराजित लड्डू गोपाल निलेश अनिता अग्रवाल को मिला. श्याम भक्त मंडल के पदाधिकारियों ने ईनाम वितरित किये. होली उत्सव मंच के कलाकारों को भी चंग के कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया. उन्होंने भी होली के गीतों पर कार्यक्रम किया. श्री श्याम भक्त मंडल के पदाधिकारियों ने सभी प्रबंध किया.