तिनसुकिया प्रेरणा भारती 4 अप्रैल – तिनसुकिया पानी तोला निवासी वयोवृद्ध एवं समाजसेवी परशुराम गुप्ता 91 वर्ष का निधन आज सुबह हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही समग्र अंचल में शोक की लहर दौड़ गई । उन्होंने अपने जीवन काल में विभिन्न धार्मिक तथा सामाजिक कामों में अपना योगदान दिया है। आज उनके निवास स्थल पर अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा तिनसुकिया जिला समिति के सचिव मदन प्रसाद गुप्ता कानू कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साह एवं नाहर नामीचंद साह महादेव साह प्रेमचंद गुप्ता राजा राम गुप्ता रत्न गुप्ता सहित समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उनके निवास स्थल पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की। उनके निधन पर अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा के जिला सचिव मदन प्रसाद गुप्ता ने शोक जताते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए समाज के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता समाज सदैव उनके ऋणी रहेगा तथा उनका निधन से समाज की अपूरणीय क्षती है समाज ने एक अपना मार्गदर्शक खो दिया जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। इस विपदा की घड़ी में समाज उनके परिवार के साथ है ईश्वर धैर्य और शक्ति प्रदान करे। आज शोकाकुल माहौल में पानी तोला स्थित श्मशान घाट में अंत्येष्टि क्रिया संपन्न हुई।




















