करीमगंज में लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी संपन्न हुई। करीमगंज से निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार का मनोनयन पत्र निर्वाचन अधिकारी ने स्क्रुटनी में स्वीकृत कर लिया। दिलीप कुमार ने चार सीट नामांकन पत्र जमा किया था तीन सेट में त्रुटि पाए जाने के कारण उसे रद्द कर दिया गया, एक सेट नामांकन पत्र स्वीकार हुआ। करीमगंज में 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया चार राजनीतिक दलों के अलावा 17 प्रत्याशी निर्दलीय है। स्क्रूंटनी में दिलीप कुमार के साथ इलेक्शन एजेंट रूपनारायण राय, प्रस्तावक राजकुमार भर और वरिष्ठ अधिवक्ता रविजीत चक्रवर्ती पक्ष रखने के लिए उपस्थित थे। दिलीप कुमार ने लोकसभा चुनाव के लिए आएनाखाल चाय बागान में केंद्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। 6 अप्रैल को अपराह्न 1:00 बजे केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। दिलीप कुमार का नामांकन स्वीकार किए जाने से करीमगंज के जागरूक मतदाताओं में खुशी की लहर है। अनेकों लोगों ने फोन से और मैसेज से दिलीप जी को बधाई दिया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 6, 2024
- 11:46 am
- No Comments
करीमगंज से निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार का मनोनयन पत्र निर्वाचन अधिकारी ने स्क्रुटनी में स्वीकृत किया
Share this post: