60 Views
गुवाहाटी, गुवाहाटी के नूनमाटी थाना क्षेत्र के सुनचाली इलाके में शुक्रवार को ब्रह्मपुत्र में नहाने गए तीन किशोरों के डूब जाने से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है।
पुलिस द्वारा दी गई सूचना के अनुसार आज दोपहर देवजीत भुईयां (17), राहुल दास (22) तथा कोकिल कलिता (17) नामक तीन किशोर ब्रह्मपुत्र में स्नान करने गये थे। नहाते समय किशोरों के लापता होने की सूचना स्थानीय लोगों ने नूनमाटी थाने को दी।
घटना की सूचना पाकर पुलिस के साथ पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान शुरू की। दो छात्रों का शव बरामद कर लिया गया। जबकि, एक अन्य छात्र राहुल दास का अबतक कोई पता नहीं चल सका है।
तीनों ही छात्र चांदमारी के अमियनगर के रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने इस संदर्भ में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।