ऋषभ कानू, संदीप कानू तथा अंकिता गुप्ता को असम विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में मिली सफलता पर बराक घाटी का कानू समाज गौरवान्वित अनुभव कर रहा है तथा इन सभी मेधावी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि करीमगंज जिले के इचाबिल चाय बागान निवासी रमेश कानू के पुत्र ऋषभ कानू ने जीसी कॉलेज शिलचर से बी कॉम की परीक्षा में अकाउंटिंग एंड फाइनेंस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है तथा कॉमर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का कीर्तिमान अपने नाम किया है। ऋषभ कानू की मैट्रिक तक की शिक्षा इचाबिल में हुई।इसके बाद से शिलचर में पढ़ाई कर रहे हैं।
करीमगंज जिले के ही पाथिनी चाय बागान के निकट कुकीथल के निवासी श्रीमती गीता एवं सत्यनारायण कानू के सुपुत्र संदीप कानू ने विज्ञान स्नातक में कंप्यूटर एप्लीकेशन ऑनर्स लेकर करीमगंज कॉलेज से 76.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
पाथरकांदी के श्रीमती चंदा एवं हरि ओम नारायण गुप्ता की सुपुत्री अंकिता गुप्ता ने काछार कॉलेज शिलचर से विज्ञान स्नातक की परीक्षा में गणित में 85.66% अंक प्राप्त करके गोल्ड मेडल के साथ टॉप किया है।
उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कानू समाज के तरुण कार्यकर्ता सूरज कुमार कानू ने प्रदान की।