चराईदेव (असम), । मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि विधायक अखिल गोगोई के लिए मुख्य मुद्दा चाहे जो भी हो, लेकिन मुख्यमंत्री के लिए मुख्य मुद्दा असम की जनता का हित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को अरुणोदय योजना के तहत प्रत्येक माह कैसे रुपये मिले और 50 हजार बेरोजगारों को कैसे सरकारी नौकरियां दी जाएं, छात्राओं को किस तरह निःशुल्क शिक्षा दी जाए, किस तरह बसुंधरा योजना के तहत लोगों को भूमि के अधिकार दिए जाएं- यही सब मुख्य मुद्दा रहा है। मुख्यमंत्री आज चराईदेव जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
विधायक अखिल गोगोई से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल गोगोई का कोई ठिकाना नहीं है। अखिल गोगोई यदि सफेद कहें तो इसका मतलब काला समझिए। क्योंकि, कब क्या कह देंगे और क्या कर देंगे उसका कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिल गोगोई अपने विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं और दूसरे स्थानों की बात तो दूर की बात है। अखिल गोगोई अधिक समय सर्किट हाउस में बिताते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल गोगोई की बात वे नहीं कहना चाहते हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के अन्य के सवालों के भी सीधे-सीधे उत्तर दिए।