50 Views
हर वर्ग की भांति माहेश्वरी महिला संगठन ने तुलापट्टी नृसिंह अखाड़ा से सदरघाट तक गणगौर माता को सजाए हुए टृक में धूमधाम से तुलापट्टी जानीगंज मुख्य बाजार से बराक नदी के सदरघाट तक परंपरागत वेशभूषा में शोभायात्रा निकाली अध्यक्ष रेखा सारदा सचिव सारिका मोहता सहित महिला संगठन की युवतियों एवं महिलाओं के साथ एतिहासिक झांकी निकाली सदरघाट में पांडाल बनाकर नृत्य गीत संगीत के साथ 15 दिन तक चले गणगोर महोत्सव का विधि विधान से समापन किया।
माहेश्वरी समाज धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम साल भर आयोजित करने में अहम भूमिका निभाई है। माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्यों ने भी शोभायात्रा में हिस्सा लिया।