47 Views
कोकराझार 12 अप्रेल। कोकराझार के केसीए के भावन मे आज सारा असम बंगाली युवा छात्र फेडरेसन का एक आम सभा का आयोजन किया गया यह सभा असम बंगाली युवा छात्र फेडरेसन के बिटिआर क्षेत्रीय समिति के महासचिव इंद्रजीत देबनाथ के अध्ययता मे कोकराझार जिला समिति ओर आंचलिक समिति को लेकर आयोजित किया गया इस सभा मे लोकसभा चुनाव को लेकर बंगाली लोगो के भूमिका को लेकर चर्चा किया गया। इस सभा मे सर्वसम्मती से प्रस्ताव लिया गया की जो राजनैतिक दल बंगाली जाती के हक मे काम करेगा असम बंगाली युवा छात्र फेडरेसन उस दल को समर्थन करेंगे। इस सभा मे असम बंगाली युवा छात्र फेडरेसन के कोकराझार जिले के मुख्य सालाहकार के रूप मे फनी पंडित, कानूनी सालाहकार संजय देबनाथ, सहसचिव के रूप मे उज्जल बर्मन को लिया गया।