230 Views
गोलाघाट (असम), 13 अप्रैल । गोलाघाट जिले के देरगांव के कोरियानी इलाके में वन विभाग द्वारा एक गैंडे को खदेड़ने के लिए चलाई गई गोली के लगने से एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक गैंडे को खदेड़ने के लिए वन विभाग द्वारा चलाई गई गोली नसरुद्दीन अहमद के गरदन में जा लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची देरगांव पुलिस ने घायल युवक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि, गैंडे को खदेड़ने के लिए वन विभाग द्वारा चलाई गई गोली युवक के गर्दन में जाकर कैसे लगी यह रहस्य बना हुआ है । वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर नाराजगी जताते हुए घटना की जांच करते हुए इस घटना में शामिल दोषी वन कर्मी को सजा दिये जाने की मांग की है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।