फॉलो करें

राष्ट्रपति ने देशवासियों को आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं

53 Views

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को भारत रत्न भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उनके आदर्शों को अपनाकर समावेशी विकास के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हमारे संविधान निर्माता एवं अग्रणी राष्ट्र निर्माताओं में से एक विभूति बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत और बहुमुखी प्रतिभा के धनी बाबासाहब ने एक कानूनविद, शिक्षाविद, अर्थशास्त्री, समाज-सुधारक और राजनेता के रूप में हमारे देश और समाज को अप्रतिम योगदान दिया। संवैधानिक व्यवस्था में उनका दृढ़ विश्वास आज भी हमारे लोकतंत्र व सुशासन का मूल आधार है। दलित समाज के उत्थान के लिए वे आजीवन संघर्ष करते रहे और समतावादी समाज की स्थापना के लिए समर्पित रहे।

राष्ट्रपति ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि आइए, इस अवसर पर हम सब डॉ. आंबेडकर के आदर्शों को अपनाएं एवं समावेशी विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल