94 Views
जम्मू, । जम्मू जिला के पलौड़ा में मंगलवार को एक सश्राा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में अनुच्छेद 370 हटने से अब युवाओं के हाथों में हथियार नहीं बल्कि लैपटाप हैं।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां जम्मू सीट से भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा के समर्थन में प्रचार के लिए अमित शाह पहुंचे हैं। भाजपा नेताओं ने डोगरी पगड़ी पहना कर शाह का स्वागत किया। यााह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने से पहले राज्य के युवाओं के हाथों में बम तथा बंदूकें थीं। समय बदला, अब उन्हीं युवाओं के हाथों में लैपटाप हैं। प्रदेश में अब आतंकवाद अंतिम सांसे ले रहा है।