45 Views
सिलचर : मारवाड़ी युवा मंच सिलचर समृद्धि शाखा द्वारा 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर स्थानिया अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में 108 जरूरतमंद कन्याओं को भोजन करवाया ।भोजन के पश्चात सभी बच्चियों को चॉकलेट, लीची जूस, अमूल लस्सी, रबरबैंड, क्लिप, स्टेशनरी सामान और साथ प्रति कन्या 101 रुपए दक्षिणा स्वरूप दिए गए। इस कार्य में शाखा की सभी सद्स्यों ने तन मन और धन से सहयोग दिया। इस कार्य में हमारे साथ शाखा की उपाध्यक्ष प्रीती हरलालका, अंजना नाहटा, प्रिया गुलगुलिया, स्नेहा गुलगुलिया, नम्रता सारदा, मोनिका राठी, दीपा बजाज, ममता बजाज व गरिमा अग्रवाल उपस्थित थी। सभी के सहयोग से कार्य सफल हुआ। अध्यक्ष – सोनिया बगड़ा सचिव रिंकू काबरा तथा कोषाध्यक्ष नेहा गुलगुलिया सहित सभी महिलाओं ने आत्मीयता के साथ कन्या पूजन किया।