फॉलो करें

बरपेटा पथ सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक

432 Views

बरपेटा मे पथ परिवहन उलंघन से 2.10 करोड़ का वसूली, 28/12/2020 को बरपेटा जिला मे पथ सुरक्षा समिति ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का सभापतित्व बरपेटा सांसद अब्दुल खालेक ने किया। उन्होने पथ सुरक्षा कानून और कठोर करने का आह्वान किया। सांसद महोदय ने पुलिस और परिवहन विभाग से शहर और गांवों में चल रहे ओवर लोडींग से कठोरतापूर्वक निपटने का अनुरोध किया।

उसके बाद उन्होने बरपेटा पाथाचारकुची के बीच चल रहे राष्ट्रीय राज्य पथ का निर्माण 31 दिसंबर केपहले ही पूर्ण करने की अपील की। यदि 31 जनवरी के पहले यह निर्मााण का काम पूरा नही हुआ तो वे कपंनी के एम सी नामक निर्माणाधीन कंपनी को सरकार से ब्लैक लिस्ट करने करने की मांग करेंगे। मालुम हो कि 2019-20वित्तिय वर्ष में 11,925 परिवहन नियम भंग करने का एफ आई आर दर्ज हुआ। जबकि परिवहन नियम उल्लंघन के आरोप से 2.10 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सब्य साक्षी, नवजीत पाठक संयुक्त स्वास्थ्य संचालक डाॅ0 तीर्थनाथ शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरूपम हजारिका और जिला जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल