74 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 18 अप्रैल : हाल ही में घोषित केन्द्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तिनसुकिया की बेटी तथा बर्डिंग बर्डस की पूर्व छात्रा आस्था जिंदल ने देशभर में 240 वां स्थान हासिल कर अपना तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है । आस्था ने तिनसुकिया बर्डिंग बर्डस स्कूल में अपनी प्राथमिक शिक्षा लेने के बाद अपने परिवार के साथ दिल्ली चली गई और वहीं से आगे की पढ़ाई पूरी की । आस्था ने प्रथम प्रयास में ही यह परीक्षा पास की । आस्था तिनसुकिया परवतिया निवासी और वर्तमान दिल्ली प्रवासी बेद प्रकाश जिंदल एवं शीला देवी जिंदल की पुत्री है ।