82 Views
कोकराझार, 18 अप्रेल। कोकराझार शहर के ग्रीन फिल्ड मे आज एक नंबर कोकराझार लोकसभा समष्टि एनडीए पार्थी जयंतो बासुमतरी के होकर बीजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बिसाल चुनावी रैली मे शामिल हुवे। आज एनडीए मित्रदल बीजीपी, यूपीपीएल ओर एजीपी के समर्थक हज़ारो हज़ार की संख्या मे उपस्थित जानतायो को इस चुनावी रैली मे सम्बोधित किये। यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुवे बीजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नें कहा की बीजीपी एजीपी या यूपीपीएल का उमीदवार हो जिसे जानतायो नें मोदी जी के साथ दिल्ली भेजनें का मन बना लिया इसके लिए मैं जानतायो को धन्यवाद देता हूँ। यही कोकराझार था यही बड़ो आंदोलन था थी पर समुदाय का समुदाय से झगड़ा होता रहता था यह कोकराझार बंद ब्लॉकड स्ट्रीक इसके लिए कोकराझार जाना जाता था। सारे देश मे आंदोलन की धरती अगर बन गया था तो यह कोकराझार था। कांग्रेस मुख्य दर्शक भी थी ओर भाई से भाई को लड़ने का काम करती थी। मोदी जी ओर अमित शाह की के नेतृत्व मे बॉडीलैंड मे शांति चुकती एकोड को साइन कर के बोडोलैंड मे शान्ति लाने का काम किया है। इसे हमें ध्यान मे रखना चाहिए।साथ ही कहे की हम यह लड़ाई जो लड़ रहे है यह किस से लड़ रहे है हम उनसे लड़ रहे है जिसे आपसे कोई लेना देना नहीं है। उनको दो ही बातो से लेना देना है मोदी जी कहते है भस्टाचार हटायो ओर वे कहते है भस्टाचारियों को बचायो यह अंतर है। मैं एक ही बात कहूंगा एक ओर भस्टाचारियों लोग है ओर एक ओर परिवार को बचाने वाले लोग है। कांग्रेस अखिलेश ममता लालू केसिआर केटीआर यह सभी घोटाले मे फसे है. यह सभी अपने परिवार को बचा रहे है। मैं जानना चाहूंगा राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी, पी चितंबरम, कार्तिक चितंबरम, लालू यादब, संजय सिंह बेल मे है आप बताइये अरबिंद केजरीवाल, मानिस सिसोदिया शराब घोटाले मे जेल मे है की नहीं है। झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हमेन सोरेन जेल मे है की नहीं है। ये सारे लोग यातो आधे जेल मे है या बेल मे है। इनको आपसे कोई लेना देना नहीं है। ये कोई बिकास की बात नहीं कर रहे है येआपसे छल कर आपका वोट बटोरने का कोसिस कर रहे है लेकिन आप सब इतने जागरूक है की आप सब मोदी जी के साथ खड़े है इस बार मोदी सरकार इस बाद 400 पार बोलिये आपसबका समर्थन मिलेगा ना आप सब बीजीपी एजीपी ओर यूपीपीएल को जिताकर भेजेंगे ना बोलकर अपना भाषण समाप्त किये इस सभा मे बिटिआर के चीफ प्रमोद बड़ो, मंत्री अशोक सिंगल, रंजीत दास, चंद्र मोहन पटवारी के साथ साथ अन्य कई नेता उपस्थित थे।