फॉलो करें

दिल्ली के CM केजरीवाल जानबूझकर खा रहे आम-मिठाई, ब्लड शुगर बढ़े और मिल जाए जमानत, ED का आरोप

76 Views

नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज बड़ा आरोप लगाया. ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि वह तिहाड़ जेल में निरुद्ध श्री केजरीवाल जानबूझकर मीठा खा रहे हैं ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए.

ईडी ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज है लेकिन वह जेल में आलू-पूड़ी, आम व मीठा खा रहे हैं. केजरीवाल शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में 18 दिन से बंद हैं. कोर्ट ने उन्हें घर का खाना खाने की अनुमति दी है. केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ट्रायल कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर केजरीवाल के डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कंसल्टेशन लेने की मांग की थी. उन्होंने तर्क दिया था कि केजरीवाल टाइप-2 डायबिटीज के मरीज हैं.  उनका ब्लड शुगर लेवल ऊपर-नीचे होता रहता है. इसके जवाब में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि केजरीवाल तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए. केजरीवाल के घर से ऐसा ही खाना आ रहा है जिसमें शुगर और कॉर्ब्स की मात्रा ज्यादा रहती है. इधर दिल्ली के उपराज्यपाल  वीके सक्सेना ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ओपन लेटर लिखा है. उन्होंने कहा है कि आपके मंत्रियों की अपनी गलती के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराने की आदत हो गई है. उपराज्यपाल सक्सेना का ये लेटर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को सस्पेंड करने की मांग पर सामने आया. दरअसल 15 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके सार्वजनिक नल से पानी भरने के विवाद में नाबालिग लड़की ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल