फॉलो करें

सुप्रसिद्ध साहित्यकार नाटककार मोंगा की अंतिम अरदास गुरूद्वारा में संपन्न

55 Views
जानेमाने शिक्षाविद समाजसेवी साहित्यकार एवं नाटककार गुलशन राय मोंगा का 81 वर्ष की उम्र में लंबी बिमारी के बाद मेहरपुर में ह्दयगति से निधन हो गया। 13 अप्रेल को बैसाखी के दिन अंतिम संस्कार किया गया। देर से खबर मिलने पर साहित्यकारों एवं मित्रों में काफी दुख होने के साथ निराशा हुई। फकीरटीला में दो दशकों से बाहरवीं कक्षा तक हिंदी अग्रेजी एवं बंगला में अपना विद्यालय चलाने के साथ साहित्य एवं समाज कार्य से निरंतर सेवा करते रहे। अनेक पुस्तकों का लेखन किया। नाटक मंचन एवं निर्देशन किया। उनके पुत्र नितिन अरोङा ने श्री सिंह सभा गुरद्वारे में अंतिम अरदास आयोजित की।  अपने पिछे पत्नी एक पुत्र पुत्री एवं नाति नातियां सहित भरापूरा परिवार एवं विशाल व्यवसाय छोड़ कर गए हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल