फॉलो करें

USA ने ईरान के बाद अब इजरायल पर लगाया बैन, गुस्से से आग बबूला हुए नेतन्याहू

57 Views

तेल अवीव/वाशिंगटन. ईरान और इजरायल के बीच जारी तनातनी के बीच अमेरिका का एक फैसले ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आग बबूला कर दिया है. यूएसए ने इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) की नेत्ज़ाह येहुदा बटालियन को बैन कर दिया है और इसे आगे तक जारी रखने के फैसले पर नेतन्याहू ने कड़ी निंदा की है.

रिपोर्ट के मुताबिक ये प्रतिबंध बटालियन के सैनिकों द्वारा वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ किए गए कथित मानवाधिकार उल्लंघन के आधार पर किया है. हालांकि, खबर ये भी है कि बाइडेन प्रशासन आईडीएफ के बटालियन को ब्लैकलिस्ट करने के लिए तैयार है.

यहूदी देश के पीएम ने अमेरिका के एक्शन पर कहते हैं- इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए. हमारे सैनिक आतंकवादी राक्षसों से लड़ रहे हैं. आईडीएफ यूनिट पर प्रतिबंध लगाने का इरादा बेतुकापन है. उन्होंने ये बयान बीते शनिवार (20 अप्रैल) की दिया था. बता दें कि अमेरिका इससे पहले ईरान पर भी इजरायल पर हमला करने के लिए कई तरह से प्रतिबंध लगा चुका है. इसके बाद इजरायल के खिलाफ उनका एक्शन कई तरह के सवाल खड़े करते हैं.

इजरायली मंत्रियों ने भी किया विरोध

इजरायली मंत्री इतामर बेन ग्विर और बेजेल स्मोट्रिच ने भी अमेरिकी फैसल की कड़ी आलोचना की. ग्विर ने कहा, हमारे सैनिकों पर प्रतिबंध लगाना खतरे का संकेत है, उन्होंने कहा कि यह कदम बेहद गंभीर था और नेत्ज़ाह येहुदा के सदस्यों की रक्षा की जानी चाहिए.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल