फॉलो करें

आज घोषित दसवीं की परीक्षा परिणाम में बड़हापजान हाई स्कूल एवं दुमदुमा बंगीय विद्यालय का परिणाम रहा शत-प्रतिशत ।

61 Views

दुमदुमा  प्रेरणा भारती 21 अप्रैल :- आज घोषित दसवीं की परीक्षा का परिणाम में दुमदुमा अंचल के बड़हापजान हाई स्कूल और दुमदुमा बंगीय विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा । दुमदुमा बंगीय विद्यालय के 25 छात्रों ने परीक्षा दी थी उसमें से 19 ने प्रथम स्थान ,6 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं बड़हापजान हाई स्कूल से 63 छात्रों ने परीक्षा दी थी उसमें से 37 प्रथम स्थान , 25 ने द्वितीय स्थान और 1 छात्र को तृतीय स्थान मिला है। हुनलाल हायर सेकेंडरी स्कूल से 57 छात्रों ने परीक्षा दी थी उसमें से 56 छात्र उत्तीर्ण हुए। 18 छात्रों को प्रथम ,36 को द्वितीय और 2 को तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा स्कूल का 98.24 प्रतिशत रहा। दुमदुमा गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल से कुल 51 छात्राओं ने परीक्षा दी उसमें से 43 छात्राएं उत्तीर्ण हुई जिसमें से 5 छात्राएं प्रथम , 19 द्वितीय और 19 तृतीय स्थान प्राप्त किया । जवाहर हिन्दी हाई इंग्लिश स्कूल से 57 छात्रों ने परीक्षा दी उसमें से 46 छात्र उत्तीर्ण हुए जिसमें से 10 प्रथम, 22 द्वितीय और 14 तृतीय रहे । रुपाई के मार्डन एकाडमी स्कूल में कुल 39 छात्रों ने परीक्षा दी थी उसमें 26 को प्रथम , 9 को द्वितीय स्थान मिला । डान बास्को स्कूल से 145 छात्रों में 102 को प्रथम स्थान , 35 छात्रों को दुसरा स्थान प्राप्त हुआ ।  स्कूल का प्रतिशत 94.48 रहा । रुपाई  के सेंट मेरीज स्कूल के 80 छात्रों में से 79 छात्र उत्तीर्ण होकर 98.75% स्कूल का परिणाम रहा । जिसमें 68 प्रथम  तथा 11 छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल