फॉलो करें

महावीर जयंती पर जैन समाज ने विभिन्न कार्यक्रमों के साथ कल्याणक महोत्सव मनाया

45 Views
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव
सिलचर: जैन समिति,सिलचर के तत्वावधान में सम्पूर्ण जैन समाज ने जैन एकता का परिचय देते हुए  भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव अति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर जैन भवन में सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक सामायिक का कार्यक्रम रखा गया,तत्पश्चात सुबह 8:30 बजे मेहरपुर स्थित  जैन मंदिर से भगवान की प्रतिमा लेकर विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के आबाल वृद्ध, माताओं बहनों ने हिस्सा लिया।शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए शोभायात्रा का जैन भवन में समापन हुआ।  दोपहर में जैन भवन में ही गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया,जिसमें सम्पूर्ण जैन समाज के साथ अन्य समाज के पदाधिकारीगण व इतर समाज के भक्त गणों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी व माननीय असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत विश्व शर्मा के रोड शो के दौरान रैली में शामिल लोगों को जैन समिति द्वारा मारवाङी सम्मेलन व मारवाङी युवा मंच सिलचर कि चारों शाखाओं के सहयोग  से पानी पिलाने का सेवामुलक सामाजिक कार्य किया गया।इस अवसर पर बहनों ने रंगारंग राजस्थानी पारंपरिक नृत्य  व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रात्रि में बंग भवन में छोटे छोटे बच्चों, बालिकाओं व बहनों ने भगवान महावीर के जीवन व उपदेशों पर आधारित शिक्षाप्रद रुपांतर व सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुन्दर चित्रण पेश किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जैन समिति के अध्यक्ष मुल चन्द बैद ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों व बङों को बुध मल जी बैद के सौजन्य से पुरस्कार वितरण किए गए।  अन्त में जैन समिति के मंत्री विजय कुमार सांड ने आज के सभी कार्यक्रमों के निर्विघ्न व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न होने पर सभी प्रत्यक्ष  व परोक्ष सहयोग देने के लिए कार्यकर्ताओं को,जुलूस निकालने के लिए प्रमीशन देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन हेतू  शिखा खटोल,विजय श्री संचेती,तारा देवी जैन,लिपि बरङिया,भाग्यश्री बरङिया व उनकी पुरी टीम को व गौतम प्रसादी में सहयोग के लिए झंवर लाल पटवा,शुभकरण सिपानी,महावीर पारख, जयराम तंवर व पुरी टीम को धन्यवाद दिया। यहां उल्लेखनीय है कि जुलूस में शामिल गाङीयों की साज सज्जा व अन्य प्रत्यक्ष व परोक्ष  समस्त कार्यक्रमों में जयकुमार बरङिया का विशेष सहयोग रहा,समिति के मंत्री ने इस हेतु उनको विशेष धन्यवाद दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल