110 Views
प्रो० सं० हाइलाकांदी : 2024 के करीमगंज लोकसभा चुनावी समर में उतरे निर्दल प्रत्याशी दिलीप कुमार ने आज एक पत्रकार वार्ती में दहाड़ते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में विकास के नाम पर बराकाटी वासियों के साथ छल ही किया है। D-लिमीटेशन के नाम पर 15 विधानसभा सीट को षडयंत्र पूर्वक घटा कर 13 कर दिया गया। आज लाखो लोग आधार कार्ड से वंचित है। प्रथम श्रेणी कौन कहे यहाँ तो तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी भी यहाँ के पढ़े-लिखे युवाओ को नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं वर्तमान सरकार साजिश के तहत हिन्दी को भी प्राथमिक विद्यालयों से खत्म करने पर लगी है। दिलीप कुमार ने करीमगंज सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कृपानाथ जी पर पार्टी ने कृपा की बौछार कर दी किन्तु कृयानाथ जी ने जनता पर कृपा नही बरसाया न ही जनता के सुख + दुःख में उपस्थित रहे। सांसद के अकर्मण्यता के कारण जनता से भारी क्षोभ है। इसी को देखते हुए मैं इस बार लोकसभा चुनाव कै मैदान मेे निर्दल प्रत्याशी के रूप उतरा हूं और मै जीतू चाहे हारूं, यहाँ की जनता की आवाज को हमेशा उठाने के लिए तत्पर रहूँगा। मैं यहाँ के निवासियों के अधिकारों के लिए सदैव आवाज उठाता रहूँगा। दिलीप कुमार ने कहा कि मैं यहाँ की जनता के अधिकारों के लिए 32 वर्षों से लड़ाई लड़ रहा हूँ। इसलिए एक बार टीवी निशान पर बटन दबाकर मुझे अपनी सेवा का अवसर प्रदान करे । पत्रकार वार्ता में निर्दल प्रत्याशी दिलीप कुमार के अलावा समाजसेवी रूपनारायण राय, मनोज रुद्रपाल, शची कुमारी दुवे, संजय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, अभिनंदिता कुमार उपस्थित थे।