58 Views
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य भजन संध्या हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 27/04/2024 को शाम 7-30 बजे से राजीव भवन में बालाजी भक्त मण्डल सिलचर,मारवाङी सम्मेलन, मारवाङी युवा मंच व मारवाङी युवा मंच सिलचर टाइटन्स द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन सम्राट गजेन्द्र राव प्रसिद्ध भजन गायिका नीता नायक व सोनू कंवर ने अपने साथी कलाकारों के साथ भव्य भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सिलचर समाज के गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।मारवाङी सम्मेलन व जैन समिति के अध्यक्ष मुल चन्द बैद ने सभी कलाकारों व आगन्तुक बालाजी भक्तों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई सिलचर की उभरती नन्हीं प्रतिभाओं व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य पेश किया गया। तत्पश्चात बाहर से पधारे कलाकारों ने भजनों का ऐसा समां बांधा कि भक्त गण मंत्रमुग्ध हो गए। सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था बालाजी भक्त मण्डल द्वारा कि गई,इसमें सवामणी का प्रसाद कोडा राम ज्याणी व बालाजी भक्त मण्डल द्वारा की गई। सारे कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था में बालाजी भक्त मण्डल सिलचर के संयोजक धनराज सुराणा का सराहनीय सहयोग रहा,उनके साथ मण्डल के अन्य सदस्यों यथा मुल चन्द बैद, विजय कुमार सांड,सम्पत शर्मा,अमित बरङिया,ललित बोथरा,अजय सरावगी,विनोद सिंघी, पारस बरङिया,हुलाश मल बरङिया,झंवर लाल पटवा,शुभकरण सिपानी,चन्द्र प्रकाश गर्ग, कमल डागा,लाल चंद तिवाङी,जगदीश लाहोटी,सुनील तोषावर,मयंक सुराणा वअन्य अनेक सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।