75 Views
नगांव (असम), 28 अप्रैल। जिले के धिंग बाजार में लगी भीषण आग में छह दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह आग कपड़े की दुकान से लगी। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग की चपेट में देखते ही देखते छह दुकानें आ गईं। दुकानों में मौजूद लाखों रुपये के सामान जल गये।
घटना की सूचना पाकर पहुंची धिंग पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर आखिरकार काबू पाया गया। पुलिस ने इस संदर्भ में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।