फॉलो करें

गुजरात तट पर 600 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी स्मगलर गिरफ्तार, एटीएस-एनसीबी की कार्रवाई

87 Views

अहमदाबाद. गुजरात के तटीय इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शक के बिनाह पर एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस ऑपरेशन में एटीएस और एनसीबी ने 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 86 किलोग्राम ड्रग्स मिले हैं. इसकी कीमत 602 करोड़ बताई जा रही है.

दो दिन से चल रहा था ऑपरेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एटीएस की मौजूदगी की भनक लगते ही 14 पाकिस्तानी नागरिकों ने अपनी नाव से भागने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने एटीएस पर खुली फायरिंग शुरू कर दी. मगर एटीएस ने सभी को धर दबोचा. बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों को भारतीय समुद्री बॉर्डर के आस-पास ड्रग्स सप्लाई होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां फौरन एक्शन मोड में आ गईं और वो पिछले दो दिनों से गुजरात के तटीय इलाकों में ऑपरेशन चला रही हैं. ऐसे में रविवार की सुबह उन्होंने 14 पाकिस्तानी नागरिकों को ड्रग्स के साथ पकड़ लिया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल