दुमदुमा प्रेरणा भारती 29 अप्रैल : चाय नगरी दुमदुमा अब धीरे धीरे धर्म नगरी में परिवर्तित हो रही है । हर सप्ताह या महीने में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन विभिन्न समितियों द्वारा किया जा रहा है । इसी कड़ी में दुमदुमा की “श्री श्याम भजन संध्या” भजन मण्डली अपना दूसरा वार्षिक महोत्सव मनाने जा रही है । आगामी 5 मई को नगर के मारवाड़ी पंचायती भवन में श्री श्याम भजन संध्या समिति के सौजन्य से अपना द्वितीय वार्षिक महोत्सव एवं श्री श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया है । समिति की सदस्याओं ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए भवन में श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा और पूजा अर्चना की जायेगी । नगर के कोलियापानी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से अपराह्न 3 बजे श्री श्याम बाबा का निशान उठाया जाएगा और नगर भ्रमण कर आयोजन स्थल में बाबा को निशान अर्पित किया जाएगा । इसके बाद महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा और सांय 6.30 बजे से माकुम से आंमत्रित माकुम भजन मण्डली द्वारा भजनों की अमृत धारा प्रभु इच्छा तक की जायेगी । इस दौरान 7.30 बजे बाबा को छप्पन भोग लगाया जायेगा और अंत में आरती की जायेगी । रात्रि 8.30 से अक्षय अमृत भंडारे का आयोजन किया गया है । श्री श्याम भजन संध्या भजन मण्डली ने सभी श्रद्धालु को उक्त पावन अवसर पर हाजिर हो कर श्री श्याम प्रभु के चरणों में नमन कर अक्षय पूण्य के भागी बनने का आह्वान किया है ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 30, 2024
- 11:41 am
- No Comments
श्री श्याम भजन संध्या का द्वितीय वार्षिक महोत्सव 5 मई को ।
Share this post: