फॉलो करें

MP में 7 से 8 दिन चलेगी गर्म हवाएं, 10 से 17 भीषण गर्मी के आसार, जबलपुर में तापमान 44 से 45 डिग्री तक होने की संभावना ..!

63 Views

जबलपुर. मध्यप्रदेश में इस माह पांच से आठ दिन गर्म हवाएं चलने के आसार है. प्रदेश के पूर्वी हिस्से अलावा ग्वालियर-चंबल में ज्यादा प्रभाव रहेगा. वहीं 10 से 17 मई के बीच व माह के आखिरी दिनों में भीषण गर्मी के आसार है.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो मई माह में भी सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है, ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा. इससे पहले एमपी के 9 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो गया था, जिसमें खरगोन सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां पर तापमान 42 डिग्री तक हुआ है. इसके अलावा मई का पहला व दूसरा दिन भी काफी गर्म रहा. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि मई का शुरुआती सप्ताह में मौसम का मिला-जुला असर रहेगा. इसके बाद  फिर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसका असर एक-दो दिन बाद देखने को मिल सकता है. 10 मई तक तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा फिर भीषण गर्मी होगी. जिसमें ग्वालियर, छतरपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, मैहर, टीकमगढ़, भिंड, दतिया, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, मुरैना, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी व विदिशा जिलों में तापमान 45 डिग्री या इससे ज्यादा रहने की संभावना है. यदि बड़े शहरों की बात की जाए तो जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में तापमान 44 से 45 डिग्री तक होने के आसार है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल