65 Views
नगांव (असम), 03 मई . जामुगुरीहाट में गैंडे की सींग के साथ एक कुख्यात तस्कर को भरलीचापरी से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जामुगुरीहाट के तस्कर हनीफ अली को जामुगुड़ी थाना पुलिस, वन विभाग और ग्राम रक्षकों के एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया है। वह फिलहाल वन विभाग की हिरासत में है। हनीफ अली के दो सहयोगी अभियान चलाये जाने के दौरान भाग गए। पुलिस और वन विभाग की टीम दोनों फरार शिकारियों की तलाश कर रही है।