पटना, 04 मई । बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अराई थाना क्षेत्र स्थित महेशस्थान गांव की राबिया खातून ने मुस्लिम महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की है। तीन तलाक पीड़ित राबिया ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बातचीत में कहा कि जब हम प्रताड़ित होते थे तो कोई नहीं था । प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद।
राबिया खातून ने देशभर की मुस्लिम महिलाओं से भाजपा नीत राजग गठबंधन को वोट देकर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने की अपील की है। राबिया ने कहा कि दस साल पहले महिलाएं खासकर मुस्लिम महिलाएं प्रताड़ित होती थीं तब कोई कुछ नहीं बोलता ना ही कोई कानून था । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही देन है जो आज हमें न्याय मिला है। मेरे शौहर (नसरुद्दीन हसन) ने मेरे साथ अन्याय किया ,तीन तलाक दिया तो जेल गया है । उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के हाथों को मजबूत करने की आवश्यकता है।