58 Views
एनसीसी 3 असम बटालियन शिलचर की सुजने आर बरगोंहाई ने फुलिंस्लोंग भुटान में दो मई को ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। कर्नल ए चंदना ने खुशी जताते हुए बताया कि ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंग्ल्स एवं डब्ल्स में स्वर्ण पदक जीत कर 3 असम बटालियन शिलचर का नाम रोशन किया इस खबर से संपूर्ण एनसीसी बटालियन शिलचर में खुशी व्याप्त है।
विजेता को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यथाशीघ्र हम विजेता को सम्मानित करेंगे।