71 Views
कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर धोलाई थाना प्रभारी एवं एसडीपीओ लखीपुर के साथ दो टीम बनाकर नाकाबंदी की गई जिसमें धोलाई क्षेत्र में रजीबुल इस्लाम लश्कर की गाड़ी से 74 डिब्बी हेरोइन तथा लखीपुर क्षेत्र में समीम हुसैन लश्कर की बाइक की ट्यूब से 55 डिब्बी हेरोइन जब्त की गई दोनों को गाङी एवं बाइक के साथ गवाहों के सामने 129 डिब्बी बरामद की गई जिसकी कीमत साढ़े नौ करोड़ तथा वजन एक 1 किलोग्राम 800 ग्राम बताया गया। अधीक्षक ने बताया कि चुनाव के बाद इवीएम सुरक्षित है रोजाना आइएसबीटी में देखने जाते हैं वहां 100 से अधिक सुरक्षा कर्मचारी तैनात है। चुनाव के समय 14 लाख रुपये एवं शराब बरामद की गई।