63 Views
जोरहाट (असम), 05 मई (हि.स.)। जोरहाट जिले के मरियानी में एक क्रूर हत्या की घटना हुई। एक व्यक्ति ने हथियार से काटकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना मरियानी के कठलगुड़ी चाय बागान के कार्यालय लाइन में हुई। मृतक की पहचान रातनू मुंडा के रूप में हुई है।
बड़े भाई रातनू मुंडा की उसके छोटे भाई ने उनके आवास के सामने हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित सालू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस तरह की अप्रत्याशित घटना क्यों हुई, इसके कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने घटना की त्वरित जांच शुरू कर दी है। आरोपी छोटे भाई सालू मुंडा को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है।