गुवाहाटी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भबेश कलिता ने दावा किया है कि राज्य की कुल 14 सीटों में से 13 सीटें भाजपा का जीतना निश्चित है। जबकि, एक धुबड़ी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण परिणाम के बारे में कहना मुश्किल है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि धुबड़ी सीट पर भी अल्पसंख्यक मतदाता इस बार बड़ी संख्या में भाजपा को वोट देने जा रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष भबेश कलिता रविवार को एक चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हुए पांच सीटों पर मतदान तथा दूसरे चरण में हुए अन्य पांच सीटों पर मतदान की समीक्षा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इन 10 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीतने जा रहे हैं। जबकि, तीसरे और अंतिम चरण में 7 मई को मतदान होने जा रहे चार लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे। गुवाहाटी सीट को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में भाजपा अध्यक्ष कलिता ने कहा कि गुवाहाटी में और किसी की लहर नहीं है, एकमात्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर है। लोग भाजपा प्रत्याशी बिजुली कलिता मेधी को भारी मतों के अंतर से चुनाव जिताएंगे। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने पत्रकारों के अन्य के प्रश्नों के भी उत्तर दिए।