नगांव (असम), 06 अप्रैल । नगांव जिले के रुपहीहाट इलाके में डंपर द्वारा ठोकर मारे जाने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को रुपहीहाट बाजार इलाके में डंपर (एएस-25ईसी-8723) की चपेट में आने से बाइक (एएस-02एएल-1637) पर सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, दो को गंभीर अवस्था में नगांव मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भर्ती में भर्ती कराया गया है।
मृत छात्र की पहचान गुनाबाड़ी निवासी मामूद जमान के रूप में की गई है। जबकि, घायल इकरामुल हक और इफ्तिखार अहमद का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। सभी छात्र एक ही गांव के रहने वाले बताए गए है।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।