फॉलो करें

रक्तदान शिविर आयोजित:* तिताबर में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में ६६ युनिट हुआ ब्लड डोनेट।

49 Views
शिलचर- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प रक्तदान के तहत तिताबर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। ईश्वर के समक्ष उनको याद कर शिविर में मौजूद लोगो ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में ६६ यूनिट ब्लड संग्रह किये गए।जोरहट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के अंतर्गत ये शिविर का आयोजन किया गया। मंच ने शिविर में मौजूद अतिथियों का फुलम गमूचा से स्वागत किया। शिविर में तिताबर के विधायक भास्कर ज्योति बरुआ , तिताबर मारवाड़ी पंचायत के सचिव दिलीप कुमार जालान, मारवाड़ी सम्मेलन के नारायण गट्टानि, राजू तपड़िया, राजेश कुमार बर्दिया, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शमीम रहमान, अजयुचाप (AJYCP) के अध्यक्ष राजीव शर्मा, बीर लचित् सेना के अध्यक्ष सुन्नी राजखुवा, जन शिक्षण संस्था के प्रफुल्लो दत्त, यूंको बैंक के शाखा प्रभंडक ज्योतिष राजकोनवर् । , उज्जिवंन बैंक के शाखा प्रबंधक परस्मोनि बरुआ , बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक सदिक अली ने भी रक्तदान किया । विधायक ने शाखा के सुरुचि कार्य कल्प की सारहना की और कहा की मारवाड़ी युवा मंच के देश व समाज के विकाश में हमेसा योगदान रहा है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शमीम रहमान ने शिविर में मौजूद लोगो से रक्तदान के क्या क्या फायदे है, लोगो को रक्तदान क्यों करना चाहिए इसके बर्रे में बताया, साथ ही मंच को धन्यवाद किया । रक्तदान शिविर का संचालन जीतू मोदी ने और धन्यवाद ज्ञापन नवीन अगरवाल ने किया। । आखिल भारतीय महिला सम्मेलन एवम महेश्वरी महिला समिति के का सदश्यो ने भी शिविर में अपना सयोग दिया। शाखा अध्यक्ष मयंक जैन सभी राखट्वीरो से धन्यवाद कहा और बताया की शाखा के इतिहास में ६६ यूनिट पहली बार हुआ है। यह शाखा का दस्वा रक्तदान शिविर है। इस दौरान शिविर में प्रमुख रूप से शाखा के शाखा सचिव मनीष बर्दिया, धीरज चिप्पा, पूर्वध्यक्ष स्वयंम मोदी, गोविंद बिहानी, प्रीतम करवा, अनंत सोनी, मलचंद् तपरिया, हितेश करवा, नितेश जालान , सौरभ जैन, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कि अध्यक्षा प्रीति जाजोदिया सचिव एकता जालान असम प्रदेश महिला सशक्तीकरण की श्वेता करवा , अर्चना करवा, श्वेता बर्डिय, सरला बर्दिया, महेश्वरी महिला समिति की ब्लड कंवेनोर ममता तपड़िया, साबिता करवा, मौजूद थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल