फॉलो करें

सरकार द्वारा कार्रवाई के बावजूद बंद नहीं हो रहा जमीन के दलालों का रैकेट 

242 Views
प्रेरणा ब्यूरो शिलचर, 9 अप्रैल: एक तरफ सरकार जमीन के दलालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है बड़े-बड़े जमीन के दलाल गिरफ्तार होकर जमानत पर है किंतु घुंघुर एरिया में दलालों का काम बदस्तूर जारी है। गांव-देहात और दूर -दराज से शहर में रहने की लालसा लेकर आने वालों को दलाल ठग रहे हैं। इनका नेटवर्क इतना मजबूत है की जो भी जमीन खरीदने जाता है, इनके शिकंजे में फंस जाता है। अच्छा-अच्छा जमीन दिखा कर बयाना करवा लेते हैं और धीरे-धीरे पैसा लेते रहते हैं, जब जमीन रजिस्ट्री का समय आता है, उन्हें खोज कर लोग पाते नहीं है। फिर उन दलालों के पीछे-पीछे अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई बचाने के लिए भागते रहते हैं। एक ही जमीन पर कई लोगों से यह दलाल लोग एडवांस ले लेते हैं। पैसा फंसा होने के कारण लोग कहीं शिकायत भी नहीं कर पाते। यह दलाल लोग साधारण लोगों के मेहनत की कमाई पर ऐशो आराम भोग विलास करते हैं। सत्ताधारी दल के नेताओं के आगे पीछे घूमते रहने और उनकी चमचागिरी करने के कारण प्रशासन भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने से बचता है। अब जब घुंघूर में डीसी ऑफिस बन रहा है, उधर की जमीन के भाव बढ़ गए और इन दलालों की चांदी हो गई है। जमीन खरीदने के इच्छुक लोगों को दलालों के हाथ में फंसा पैसा लौटाने के नाम पर कुछ और लोग ठगने में लग जाते हैं। आम लोगों को लूट कर अपना घर भरने वाला एक बड़ा गिरोह शिलचर के आसपास सक्रिय हैं। अगर प्रशासन ऐसे तत्वों पर लगाम नहीं लगता है तो आम जनता को यह लोग इसी प्रकार ठगते रहेंगे। लोगों को चाहिए कि जमीन खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल करें तथा एडवांस में ज्यादा रुपया ना दें जमीन पर कब्जा पाने और रजिस्ट्री होने के बाद ही रूपए का भुगतान करें। भूमाफिया की नजर आम जनता के जेब पर है। कहीं आप भी तो नहीं इसके शिकार हो रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल