113 Views
शिलचर- धर्मपरायण सुमित्रा देवी अग्रवाल ने अपने पुत्र अजय निशा अग्रवाल के नये निवास के ग्रह प्रवेश के उपलक्ष्य में विद्वान पंडितों से संगीतमय सुंदरकांड पाठ करवाया जिसमें बड़ी संख्या में आमंत्रित भक्तों ने हिस्सा लिया। पंडित गजेंद्र प्रसाद शास्त्री एवं शशी कांत ने जहाँ नये निवास का पूजन करवाया वही सुमित्रा देवी अग्रवाल के निवेदन पर सुंदरकांड पाठ किया। पूरे परिवार को हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करवाने के साथ शांति संपन्नता एवं सफलता का आशीर्वाद प्रदान किया। ऋतु मूरली अग्रवाल सहित सभी रिश्तेदारों ने आरती के बाद प्रसाद वितरित किया। जैन भवन में आमंत्रित अतिथियों को अगले दिन रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया।




















