66 Views
गुवाहाटी (असम), 10 मई । ड्रग्स के खिलाफ कछार पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। कछार पुलिस की टीम ने बीती रात सिलचर के रामनगर-आईएसबीटी में नशे के खिलाफ अभियान चलाया।
अभियान में आईएसबीटी से 572 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि प्लास्टिक की कई साबुनदानी से हेरोइन बरामद की गई।
तीनों तस्करों के पास से यह हेरोइन जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। हेरोइन को पड़ोसी राज्य से लाकर कछार से अन्य राज्यों में ले जाने की योजना थी। पुलिस प्रतिबंधित हेरोइन की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों से फिलहाल सिलचर सदर थाने में पूछताछ की जा रही है।