122 Views
इंफाल (असम), 11 मई । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा एक एमएनआरएफ कैडर को गिरफ्तार कर लिया गया। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियान चलाकर पश्चिम इंफाल जिले के लांगोल से उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कैडर की पहचान के गैजाएलुंग (41) के रूप में हुई है।
उसके कब्जे से एक काला बैग, दो मोबाइल फोन तथा एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। वह जिले के नोनी में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से फिरौती वसूली कर रहा था।