नकुल अग्रवाल ने ९० .६% अंक प्राप्त कर सफलता हासिल किया।
84 Views
दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र नकुल अग्रवाल ने हाल ही में घोषित सीबीएसई दसवीं कक्षा में ९०.६% प्रतीशत अंक प्राप्त कर समाज तथा परिवार का नाम उजागर किया है। नकुल अग्रवाल दुमदुमा के जाने-माने समाजसेवी व्यवसायी राजकुमार अग्रवाल के पौत्र तथा राजेश अग्रवाल रितु अग्रवाल के पुत्र हैं।