फॉलो करें

सड़क सुरक्षा– विकास कुमार

134 Views
सड़कों पर लोगों की दुर्घटनाओं से बचाव ही सड़क सुरक्षा है l विश्व स्वास्थ्य संगठन 2008 के अनुसार आंकड़ों में पाया गया कि दुर्घटना से मरने वालों में सबसे अधिक संख्या सड़क हादसा ही है l सड़कों पर लोगों की सुरक्षा होनी आवश्यक है यह स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा भी है सड़कों का सही इस्तेमाल जीवन को सुरक्षित रख सकता है यह दुनिया की बड़ी सार्वजनिक समस्याओं में से एक है यदि सतत विकास एवं समृद्धि की लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कोई भी देश अग्रसर है तो उसे सड़क सुरक्षा की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए सड़क सुरक्षा के महत्व का सड़क पर सुरक्षित रहना एक व्यक्ति के साथ-साथ राष्ट्र के सुख एवं समृद्धि दोनों को सुनिश्चित करता है l
आज पूरे विश्व में सड़कों पर ही विकास की दौड़ लगाई जा रही है विकासशील देशों में सड़क दुर्घटनाएं चौंकाने वाली आंकड़ा देते हैं लगभग डेढ़ मिलियन लोग सड़क दुर्घटना में खतरनाक आघात के शिकार होते हैं जिनसे उनमें स्थाई विकलांगता की संभावना होती है l सड़कों पर हमें अपने साथ साथ चलने वाले लोगों की भी सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए बच्चे बूढ़े पशु यह सभी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं बच्चे तो बच्चे ही हैं इनकी सड़क दुर्घटना में गलती नहीं हो सकती है इसलिए मेरा सुझाव यह है कि यदि बच्चों को उनके माता-पिता एवं गुरु जन सड़क से संबंधित नियमों पर एवं उनको समय-समय पर जागरूक करते रहे तो बच्चों के साथ आने वाली दुर्घटनाओं से वे बच सकते हैं तथा पाठ्यक्रम में सड़क नियमों का उल्लेख होना भी आवश्यक हैl यदि समग्र विकास के लक्ष्य को पूरा करना है तो सड़कों की सुरक्षा के महत्व को भी नहीं कम किया जा सकता सरकारों को अपने कानून सड़कों से संबंधित कठिन बनाने होंगे और उस का कठोरता से पालन भी करवाना सुनिश्चित करना पड़ेगा सरकारों को बजट में सड़क सुरक्षा के लिए अलग से निधि की व्यवस्था करनी चाहिए आप यह विचार करें कि यदि एक व्यक्ति सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होता है तब उसका प्रभाव उसके परिवार के साथ साथ राष्ट्र के विकास पर भी पड़ता है इसलिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सरकारों के साथ साथ व्यक्ति को स्वयं करना चाहिए और प्रत्येक नागरिक को प्राथमिकता के साथ सड़क सुरक्षा को महत्व देना चाहिएl सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाएं मुख्य रूप से अधोलिखित कारणों से होती हैं –
1…नशे में वाहन चलाना
2…. कम आयु के किशोरों का वाहन चलाना
3…. सड़क पर चलने वाली व्यक्ति के व्यवहार
4…. वाहन चलाते समय सेफ्टी का ध्यान रखना
5…. खराब सड़कें
6…… प्रकाश का उचित प्रबंधन ना होना
7….. जागरूकता का अभाव
उक्त कारणों का विश्लेषण करने पर स्पष्ट निष्कर्ष निकलता है कि यदि सरकार नागरिक एवं संस्थाएं सामंजस्य बनाकर सड़क सुरक्षा को गंभीरता से लें तो निश्चित रूप से सड़क की दुर्घटना में कमी आ सकती है बच्चों को जागरूक किया जाए तथा पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को विशेष स्थान दिलाया जाए सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता को ध्यान में रखा जाए तथा व्यक्ति स्वयं सड़कों पर चलने के व्यवहार में परिवर्तन लाए तो निश्चित रूप से सड़क पर सुरक्षित यात्रा करना संभव हो सकता है l
     Associate NCC officer
        विकास कुमार उपाध्याय
    ( प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय कछार)

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल