363 Views
शिलचर सोनाई रोड स्थित सिंगोदिया भवन में पांच दर्जन से अधिक युवतियों एवं महिलाओं ने गणगौर महोत्सव का शुभारंभ गणेश पूजन से किया. दिपीका केतन सिंगोदिया ने विधिवत पूजन किया.
समाजसेवी हेमलता सिंगोदिया ने बताया कि गणगौर का बंदोरा हमने नृत्य संगीत एवं माँ गोरजा के गीतों के साथ किया तथा रात्रि भोजन का आयोजन किया गया. कोराना प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
गणगौर महोत्सव का श्रेय महेश्वरी समाज को जाता है जो राजस्थान की संस्कृति के अनुरूप गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा भी निकालते हैं जिसमें मारवाड़ी समाज की सभी संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाता है. चैत्र शुक्ल तृतीया को गणगौर महोत्सव मनाया जाता है.