फॉलो करें

कछार पुलिस ने 105 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर किए गिरफ्तार

53 Views
कछार असम- कछार  पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिलचर आइजल रोड राष्ट्रीय राजमार्ग के अटल बस्ती में देर रात एक गाङी नंबर mz01n- 4073  को रोकने के साथ तलाशी ली तो साठ साबुनदानी एवं 9 चमङे के बैग में 10.333 किलोग्राम कच्ची हेरोइन जब्त की गई जिसकी बाजार कीमत 105 करोड़ आंकी गई है लेकिन इस कच्ची हेरोइन में कुछ मिक्स करते हुए छोटी छोटी पैकेट बनाकर बेचने से 300 करोड़ रुपये की कीमत वसुलने का धंधा है। तीन तस्कर डेनियल सी लालचंदामा 32 आइजल, लालतालंजोवा 31 चंपाई तथा एक महिला मालवमेंगी 36 चंपाई मिजोरम की है उन्हें हुंडई गाङी के साथ गिरफ्तार किया। मिजोरम चंपाई से जंगल के रास्ते लाया जा रहा था हमने गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री के नशीले पदार्थ की धरपकड़ आंदोलन के तहत इतनी मात्रा में हेरोइन पकड़ कर जांच शुरू की है तथा चंपाई मिजोरम पुलिस को भी सूचित किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल