गुवाहाटी, । मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि ममता बनर्जी अब हिंदुओं को बांटने के षड्यंत्र में जुट गई है। उनके द्वारा हिंदुओं को बांटने का नया फार्मूला राम भक्ति और मातृ भक्ति- कितना बड़ा षड्यंत्र है इसे समझिए। मुख्यमंत्री डॉ शर्मा पश्चिम बंगाल में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। ममता बनर्जी नारायण और नारायणी के बीच भेद पैदा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जहां राम की पूजा होती है वहां शक्ति की भी पूजा होती है। राम और शक्ति को अलग-अलग करके देखना बहुत ही गलत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में लोग काली की पूजा करते हैं। असम में हम मां कामाख्या की उपासना करते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि हम राम के भक्ति नहीं करते हैं। हम सभी हिंदू हैं और हमें इस प्रकार से ममता बनर्जी बांट नहीं सकेंगी। मुख्यमंत्री के संबोधन के बीच-बीच में लोग खड़े होकर जय श्री राम के नारे लगाते रहे और हर तरफ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।





















