फॉलो करें

लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर तीन बजे तक 47.55 प्रतिशत मतदान हुआ

85 Views

लखनऊ, 20 मई। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर दोपहर एक बजे तक कुल 47.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी 55.35 प्रतिशत हुआ है। जबकि राजधानी लखनऊ में सबसे कम 41.90 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक बजे तक उप्र की जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) 51.08 प्रतिशत, लखनऊ 41.90 प्रतिशत, रायबरेली 47.83 प्रतिशत, अमेठी 45.13 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 46.22 प्रतिशत, झांसी 52.53 प्रतिशत, हमीरपुर 48.87 प्रतिशत, बांदा 48.08 प्रतिशत, फतेहपुर 47.25 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 43.01 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 55.35 प्रतिशत, फैजाबाद 48.66 प्रतिशत, कैसरगंज 46.01 प्रतिशत और गोण्डा 43.23 प्रतिशत में मतदान हुआ है। खास बात यह रही कि तीन बजे तक तीन सीटों पर बाराबंकी, झांसी और मोहनलालगंज लोकसभा सीटों पर 50 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है और मतदान की शुरुआत से बाराबंकी 55.35 प्रतिशत के साथ अव्वल बना हुआ है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल